Madhya Pradesh

राजगढ़ःयुवक के अपहरण के मामले में सात आरोपित गिरफ्तार, ओमनी कार जब्त

मामले में सात आरोपित गिरफ्तार,ओमनी कार जब्त

राजगढ़,6 नवंबर (Udaipur Kiran) । लीमाचैहान थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 9 दिन पहले युवक के अपहरण के मामले में ग्राम घोंसला में दबिश देकर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है साथ वारदात में उपयुक्त ओमनी कार जब्त की है।

थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बुधवार को बताया कि 27 अक्टूबर को महेश विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज की, वह राजेेश (40) पुत्र रामप्रसाद पुष्पद निवासी अमलावता के साथ बाइक से अमलावता गांव जा रहे थे तभी पाड़ल्यामाता गांव के समीप देवकरण पुत्र मनोहर लाल तंवर, हेमराज पुत्र मनोहरलाल तंवर और मनोहरलाल तंवर बाइक रोककर मारपीट करते हुए जबरन राजेश का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 140(3), 308(2), 308(5), 126(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने दूसरे दिन अपहर्त राजेश को आरोपितों के कब्जे से छुड़ाया, लेकिन आरोपित भाग गए।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम ग्राम घोंसला में दबिश देकर आरोपित मनोहर तंवर, उसके बेटे देवकरण, हेमराज निवासी पाड़ल्यामाता, कोबानसिंह पुत्र सिद्वनाथ तंवर, संजय पुत्र भंवरलाल तंवर, कालूसिंह पुत्र गोपीलाल तंवर और माखन पुत्र प्रभूलाल भिलाला निवासी घोंसला को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित देवकरण ने बताया कि उसकी पत्नी सगुनबाई को राजेश पुष्पद ने रख लिया था, जिसको लेकर झगड़ा की मांग की जा रही थी नही देने पर चचेरे भाईयों के साथ मिलकर ओमनी कार से उसका अपहरण कर लिया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, एएसआई अनिल सिसोदिया, प्रआर.जितेन्द्र भिलाला, आर.अमित रघुवंशी, राधारमण मीना, रवि मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top