राजगढ़,8 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे से लगी सांईधाम काॅलोनी में रहने वाली शिक्षिका के सूने घर से अज्ञात बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए,जिसकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने रविवार को मौका-मुआयना कर पड़ताल शुरु की। ्र्र्र्र्र
जानकारी के अनुसार भोपाल चैराहा बायपास के समीपस्थ सांईधाम काॅलोनी निवासी शिक्षिका निर्मला पत्नी पप्पू वर्मा के सूने घर से अज्ञात बदमाश शनिवार देर रात काे मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखी अल्मारी से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए है। बताया गया है कि बदमाश टूटे हुए ताले भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामले में पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक