
राजगढ़, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम बारोल रोड़ पर शुक्रवार की रात ग्राम कुंपा सरपंच के पति का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना का घेराव किया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बारोल रोड़ पर सड़क किनारे प्रीतम पाल(30) साल निवासी कुंपा का शव मिला, घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि प्रीतम पाल देर शाम खेत पर जाने का बोलकर निकले थे, पुरानी रंजिश के चलते किसी ने उनकी हत्या की है, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए है। मृतक प्रीतम पाल की दो पत्नियां है जिनमें सपना पाल वर्तमान में कुंपा की सरपंच है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने थाना का घेराव कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की, समझाइश पर मामले को शांत किया गया। पुलिस का कहना है कि देर रात दुर्घटना की सूचना मिली थी वहीं घटनास्थल पर एक बाइक भी मिली है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
