नाहन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाााधक्ष विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर जिला में पर्यटन की आपार संभावनायें और पिछले काफी समय से जिला में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के मनोहारी पर्यटन स्थलों के प्रति पर्यटकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सिरमौर जिला में पर्यटन गतिविधियों को सृदृढ किया जा रहा है।
विनय कुमार शुक्रवार को राजगढ़ में ‘‘पीच वैली होटल इन’’ के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पूर्व विनय कुमार ने पीच वैली होटल का विधिवत रिबन काट कर उदघाटन कियाविनय कुमार ने कहा कि राजगढ़ में इस होटल के प्रारम्भ होने से राजगढ़ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा और पर्यटकों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध होंगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला