राजगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप से दबिश देकर तीन नाबालिग बच्चियों को कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा, जो दूधी गांव के एक परिवार के कहने पर पैसे लेकर कच्ची शराब बेच रही थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने बच्चियों के परिजनों पर केस दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप से दबिश देकर तीन नाबालिग बच्चियों को पकड़ा, जिनकी उम्र 9 से 13 साल के बीच है, जो दूधी गांव के संजेश गुदेन और उसके बेटे गगन के कहने पर दो सौ से तीन सौ रुपए लेकर अवैध शराब बेचने का काम कर रही थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 हजार रुपए कीमती 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने बच्चियों के परिजनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 75/78 किशोर न्याय अधिनियम, 95 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की वहीं नाबालिग बच्चियों को वनस्टाॅप सेंटर राजगढ़ पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक