राजगढ़, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान- मध्यप्रदेश सीमा पर जिले के भोजपुर चेकपोस्ट पर रविवार-सोमवार की रात अवैध वसूली से परेशान होकर वाहन चालकों ने हंगामा कर दिया और हाइवे वाहन खड़े कर दिए जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
हंगामे के दौरान वाहन चालकों ने महिला परिवहन उपनिरीक्षक अनामिका कोली के वाहन को घेर लिया, वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि जुलाई माह से चेकपोस्ट बंद होने के बाद भी अधिकारी और उनकी टीम खामियां बताकर अवैध वसूली के रुप में दस-दस हजार रुपए तक की मांग करते है। इस दौरान महिला अधिकारी और वाहन चालकों के बीच काफी गहमा-गहमी हुई। गुस्साएं वाहन चालकों ने हाइवे पर वाहन खड़े कर दिए जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक