राजगढ़,15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सुठालिया थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 स्थित घर में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को चोरी करते हुए युवक को पति-पत्नी ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नकदी बरामद कर चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 सुठालिया निवासी शिवनारायण (45)पुत्र मूलचंद लोधा ने बताया कि बीती रात संदीप पुत्र गुलाबसिंह मेहर घर में से 2500 रुपए चोरी कर भागने की फिराक में था, तभी उसे पकड़ लिया गया। युवक ने भागने के प्रयास में पति-पत्नी के साथ मारपीट की। चिल्लाने की आवाज सुनकर माेहल्ले के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 331(4), 305, 115(2), 118 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर नकदी बरामद की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
