Madhya Pradesh

राजगढ़ःपुणे से नेपाल जा रही यात्री बस पलटी, 10 यात्री घायल

यात्री बस पलटने से 10 घायल

राजगढ़,24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में ग्राम दुपाड़िया जोड़ के समीप मंगलवार दोपहर पुणे से नेपाल जा रही यात्री बस पलट गई, हादसे में 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पचोर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार राॅयल सोनी ट्रेवल्स की बस पुणे से नेपाल जा रही थी, जिसमें 35 यात्री सवार थे। हाइवे स्थित ग्राम दुपाड़िया जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें प्रिया(24)पत्नी राजकुमार, विशाल(24)पुत्र गोकुल, सोनिया(23)पुत्री लक्ष्मण, संतोषी(22)पुत्री बहादुर, दिलबहादुर(33)पुत्र शेरजंग, सोयलीन (23)पत्नी जिदबहादुर, कमल(35)पुत्र वनबहादुर, प्रेम(40)पुत्र लोकमन शर्मा सर्वनिवासी नेपाल, रुबीनाज(31)पत्नी फारुक निवासी इंदौर, मौहम्मद हैदर (7)पुत्र फारुख निवासी इंदौर, अफसाना(50)पत्नी नाफीस निवासी उत्तरप्रदेश शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top