राजगढ़, 7 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । माचलपुर थाना क्षेत्र में जीरापुर रोड़ स्थित भारत पेट्रोलपंप में बदमाश खेतों के रास्ते से दाखिल हुआ और सबसे पहले उसने भगवान की मूर्ति को प्रणाम किया साथ ही काउंटर के लाॅकर को तोड़ते हुए डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। चोरी की पूरी वारदात पेट्रोलपंप में लगे हुए सीसीटीव्ही. कैेमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शनिवार को मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात नकाबपोश बदमाश खेतों के रास्ते से माचलपुर-जीरापुर रोड़ स्थित भारत पेट्रोलपंप में दाखिल हुआ उसके बाद उसने भगवान की मूर्ति को प्रणाम किया साथ ही बदमाश की नजर सीसीटीव्ही. कैमरे पर पड़ी तो उसने छेड़छाड़ भी की। बदमाश ने काउंटर के लाॅकर को सरिए से तोड़ा और डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी कर फरार हो गया। चोरी की पूरी वारदात पेट्रोलपंप में लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हुई है। वारदात की जानकारी लगते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक