राजगढ़,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कालीतलाई में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते उसके बेटे ने उसे बचा लिया और बेसुध हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां से गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कालीतलाई निवासी अमरसिंह (50) पुत्र देवीलाल पारदी ने कमरे में कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की समय रहते उसके बेटे ने उसे फांसी के फंदा से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है व्यक्ति दिमागी तौर पर बीमार है साथ ही लकवा की बीमारी से पीड़ित है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक / नेहा पांडे