Madhya Pradesh

राजगढ़ःभगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकला चलसमारोह,जगह-जगह स्वागत

जन्मोत्सव पर निकला चलसमारोह,जगह-जगह स्वागत

राजगढ़, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भगवान विष्णू के छठवे अवतार परशुराम भगवान का जन्मोत्सव बुधवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना की गई और महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

ब्यावरा नगर में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर विप्रबंधुओं के द्वारा चलसमारोह निकाला गया, जो मां वैष्णोंदेवी धाम मंदिर से शुरु होकर नगर के पीपल चौराहा, मैन मार्केट, सुठालिया रोड़, अहिंसाद्वार, इंदौर नाका से होकर श्री परशुराम धाम पहुंचा। चल समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन, युवा और महिलाएं शामिल रही, जुलूस में युवाओं ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाए। चल समारोह का शहर में जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने पुष्पवर्षा व शीतल पेयजल के द्वारा स्वागत किया। परशुराम धाम पर विद्वानों द्वारा भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना की और महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी व धर्मगुरुओं ने बच्चों में संस्कार व बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को ऐसे संस्कार दिए जाए कि वह समाज को साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित हो क्योंकि ब्राहम्ण समाज सभी समाजों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाना हमारा दायित्व है, क्योंकि बिना शिक्षा के कुछ भी हासिल नही किया जा सकता। इसके पहले मंगलवार शाम को समाजजन के द्वारा नगर में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें शामिल युवाओं ने हाथ में भगवाध्वज लेकर भगवान परशुराम के जयघोष लगाए और उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।रैली का समापन परशुराम धाम मंदिर पर किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top