
राजगढ़, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जल गंगा अभियान के तहत रविवार को जिला अस्पताल परिसर में कालाखेत हनुमान मंदिर स्थित प्राचीन बावड़ी की श्रमदान से सफाई की गई, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, जनअभियान परिषद, नगरपालिका कर्मचारी सहित नर्सिंग काॅलेज की छात्राओं ने बावड़ी की सफाई में श्रमदान किया। श्रमदान के उपरांत मौजूद लोगों ने जलसंवर्धन के कार्याें में सहयोग करने व जल को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ.किरण वाडिवा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन अवस्थी, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीणसिंह पंवार, नर्सिंग काॅलेज की प्राचार्या मनीष हठीला, जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता, नगरपालिका कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित नर्सिंग छात्राएं मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
