
राजगढ़, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । छापीहेड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बसस्टेंड समीपस्थ खंडहरनुमा मकान से अलग-अलग ब्रांड की 262.88 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 24 हजार रुपए बताई गई है,जबकि आरोपित अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया।
थानाप्रभारी सुनील केवट ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात बसस्टेंड समीपस्थ खंडहरनुमा मकान पर दबिश देकर अलग-अलग ब्रांड की 262.88 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसमें 36 हजार 480 रुपए कीमती आठ कार्टून बीअर, 36 हजार 480 रुपए कीमती रम और व्हिस्की के क्वार्टर, 53 हजार 760 रुपए कीमती 13 कार्टून देशी प्लेन मदिरा, 8 हजार 400 रुपए कीमती इंपीरियलब्लू का एक कार्टून और 50 लीटर कच्ची शराब शामिल है, जिसकी कुल कीमत एक लाख 24 हजार रुपए है, जबकि आरोपित चेतन पुत्र विष्णू कंजर निवासी कंजरडेरा छापीहेड़ा अंधेरा का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी सुनील केवट, एसआई जेपीएच तिर्की, एएसआई प्रकाश चैहान, भैरुलाल दांगी, दिलीप राय, राधेश्याम दांगी, प्रआर.फतेहसिंह, राजेन्द्र शर्मा, आर.सतेन्द्र, पंकज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
