Madhya Pradesh

राजगढ़ः खाते में पैसे नहीं आने पर लाड़ली बहनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लाड़ली बहनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़,30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना भार्गव के नेतृत्व में मंगलवार को ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर तहसील की महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के पैसे खाते में नहीं आने की बात को लेकर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि सभी महिलाएं लाड़ली बहना योजना की पात्रता सूची में शामिल थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उनके नाम काट दिए गए है, जिससे उन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नही मिल रहा है। शासन ने किन कारणों के चलते उन्हें अपात्र घोषित किया है, ऐसा कारण भी नही बताया जा रहा है। शासन की इस वादाखिलाफी से गरीब व पात्र महिलाएं नाराज है। उनका मानना है कि शासन ने वोट लेते समय जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा नही किया जा रहा है। गरीब परिवार की महिलाएं मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रही है। इसके अलावा न उनके पास जमीन है न कोई सुख सुबिधा के साधन है।

लाड़ली बहनों ने कलेक्टर हर्ष दीक्षित से लाड़ली बहना योजना सूची में पुनः नाम जोड़ने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि 15 दिवस के अंदर सूची में नाम नहीं जोड़े जाते हैं तो धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपना अधिकार मांगेंगी। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना भार्गव, संतोषबाई, मायाबाई, कैलाशबाई, रामलेखाबाई, केदारबाई, रेशमबाई, प्रेमबाई, अयोध्याबाई, बादामबाई सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर

Most Popular

To Top