राजगढ़, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना क्षेत्र में सिरपोई काॅलोनी स्थित पाटीदार टेंट हाउस के सामने फाइनेंस कर्मचारियों पर बाइक सवार तीन युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें एक की पेट में गंभीर चोटें लगने से मौत हो गई वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया। हमला लूट के इरादे को लेकर किया गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात टीवीएस कंपनी का फाइनेंस कलेक्शन कर्मी यशवंत उर्फ हरीओम सौंधिया निवासी जीरापुर और उसका साथी ईश्वर
(24) पुत्र मनोहरसिंह सौंधिया निवासी पोलाखेड़ा बाइक कलेक्शन कर गांव लौट रहे थे तभी सिरपोई काॅलोनी स्थित पाटीदार टेंट हाउस के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक रोककर लूट के इरादे से चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले में हरीओम सौंधिया के पेट में गंभीर चोटें लगी वहीं साथी ईश्वर के पैर और सिर में चोटें लगी। बाइक सवार बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से भाग गए। राहगीरों ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हरीओम सौंधिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ईश्वर पुत्र मनोहरसिंह की रिपोर्ट पर दिनेश दांगी निवासी जीरापुर और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धारा 109(1), 126(2), 102 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक