राजगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रतिवर्षानुसार इस बार भी कांवड़यात्री त्रिवेणी संगम से जल लाकर हरियाली अमावस्या 4 अगस्त रविवार को ब्यावरा स्थित अंजनीलाल मंदिर धाम पर भगवान द्वादश ज्योर्तिलिंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
हरियाली अमावस्या पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांवडयात्री त्रिवेणी संगम से जल भरकर लाते हैं। पिछले दो दशक से भी अधिक समय से कांवड़िए समेली गांव के समीपस्थ नेवज-दूधी नदी के संगम का जल लेकर अंजनीलाल मंदिर धाम पर पहुंचते हैं। श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर आने वाले कावड़ यात्रियों के लिए हर साल की तरह सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रसादी की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा की जाएगी।
मंदिर ट्रस्ट परिवार के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से देखने में आया है कि मोहनपुरा डेम बनने के बाद से श्रद्धालु समेली गांव की बजाए परसूलिया गांव के पूर्व-पश्चिम दिशा में स्थित रायपुरिया गांव के पास से जल भरकर लाते हैं। यह स्थान पूर्व की अपेक्षा निकट होने से कावड़ यात्री अपनी सुविधानुसार कावड़ लेकर चल देते है जिससे उनके कावड़ लेकर आने में एकरूपता नही रहती, इसके चलते मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा कावड़ यात्रियों का नगर में चल समारोह निकालने की बजाए कावड़ यात्रियों का मंदिर धाम पर ही स्वागत किया जाएगा साथ ही मंदिर धाम पर आने वाले कावड़ यात्रियों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर