Madhya Pradesh

राजगढ़ः राजस्थान-राजगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 50 लाख के आभूषण बरामद

50 लाख के आभूषण बरामद

राजगढ़,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के जोधपुर से शादी के कार्यक्रम से हुई आभूषणों से भरी बैग की चोरी के मामले में राजगढ़ पुलिस ने कामयाबी हासिल की। राजस्थान-राजगढ़ पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से आरोपितों के घर से दबिश देकर पचास लाख रुपए कीमती गहने बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शनिवार को बताया कि 21 अक्टूबर को जोधपुर निवासी कीर्ति (43) पत्नी सौरभ मेहता ने शिकायत दर्ज की, बीती रात लहरिया रिसोर्ट में शादी का कार्यक्रम था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसका बैग चोरी कर ले गया, जिसमें 80 ग्राम की चार चूड़ी, 50 ग्राम की चार चूड़ी, 60 ग्राम का एक सेट, 140 ग्राम की दो मटरमाला, 70 ग्राम का एक बड़ा कंगन, 30 ग्राम की पाटला चूड़ी, 10 ग्राम की एक चैन, 12 ग्राम की दो धुड़ी, 200 ग्राम के चार गजरे, 20 ग्राम का एक ब्रेसलेट, एक घड़ी और आठ हजार रुपए नकद रखे थे। जोधपुर थाना पुलिस टीम ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान जौधपुर थाना पुलिस टीम सीसीटीव्ही.फुटेज खंगालते हुए जिला राजगढ़ पहुंची, सूचना प्राप्त होने पर एसपी आदित्य मिश्रा ने मामले में गंभीरता लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और एसआई राहुल रघुवंशी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने आरोपितों के घर से दबिश देकर चोरी किए गए 50 लाख रुपए कीमती आभूषण बरामद किए जबकि आरोपित घटनादिनांक से फरार बताए गए है। राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की पुलिस का धन्यवाद किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top