
राजगढ़, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरा मौहल्ला में छत पर खेल रही बच्ची नीचे गिर गई, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार पुरा मौहल्ला राजगढ़ निवासी हमताशा (3)पुत्री इमरान खान रविवार दोपहर के समय छत पर खेल रही थी तभी अचानक वह नीचे गिर गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इलाज में देरी के चलते परिजनों ने हंगामा कर दिया, समझाइश पर मामले को शांत किया गया। बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए भोपाल रेफर किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
