Madhya Pradesh

राजगढ़ःशिवमहापुराण कथा में कहा एक दिन सबको जाना है, अगले दिन कथावाचक का निधन

है,अगले दिन कथावाचक का निधन

राजगढ़, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्यावरा नगर में राजगढ़ रोड़ स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पीछे प्रांगण में आयोजित शिवमहापुराण की कथा का वाचन कर रहे आचार्य का बुधवार अल्सुबह निधन हो गया, उन्होंने एक दिन पहले कथा में कहा था कि एक दिन सबको जाना है और अगले दिन उनका निधन हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ रोड़ स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पीछे प्रांगण में 31 मार्च से 6 अप्रैल तक सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें कथा का वाचन ग्राम बावल्याखुर्द इंदौर निवासी राकेश व्यास गुरुजी के द्वारा किया जा रहा था,उन्होंने मंगलवार को कथा के दौरान कहा था कि जिंदगी रंज-ओ-गम का मेला है, कल में रहूं या न रहूं, तुम रहो न रहो, कथा का श्रवण कर लीजिए, एक दिन राजा रंक सबको जाना है। अगले दिन बुधवार अल्सुबह पं. राकेश व्यास का निधन हो गया। समिति सदस्य उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने साइलेंट अटैक से मौत होना बताया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की। कथावाचक के निधन के बाद कथास्थल पर सन्नाटा छा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top