Madhya Pradesh

राजगढ़ः सट्टा पर्ची लिखते चार पकड़ाए, निकाला जुलूस 

चार पकड़ाए, निकाला जुलूस

राजगढ़,23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की विशेष पुलिस टीम ने गुरुवार को खिलचीपुर के सोमवारिया में दबिश देकर सट्टा पर्ची लिखते चार लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल, सट्टा डायरियां जब्त की, जिसमें लाखों रुपये का हिसाब-किताब अंकित है। पुलिस ने सबक सिखाने के लिए सटोरियों का पूरे शहर में जुलूस निकाला, जिसे आमजन ने सराहा।

जानकारी के अनुसार एसडीओपी आनंद राय और भोजपुर थानाप्रभारी रजनेश सिरोठिया के नेतृत्व में टीम गठित ने सोमवारिया में दबिश देकर सट्टा पर्ची लिखते राजू तंवर, लखन गुप्ता, फूलसिंह तंवर और भरत जोगी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उनके कब्जे से पांच हजार 520 रुपए नकद,मोबाइल और सट्टा डायरियां जब्त की, जिनमें लाखों का हिसाब-किताब अंकित है। पुलिस ने सबक सिखाने के उद्देश्य से सटारियों को शहर भर में घुमाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सट्टा एक्ट और धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top