Madhya Pradesh

राजगढ़ः पानी की मोटर चोरी के 9 प्रकरणों में खरीददार सहित चार आरोपित गिरफ्तार

खरीददार सहित चार आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पूर्व में हुए पानी की मोटर चोरी के 9 प्रकरणों में खरीददार सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक लाख 25 हजार रुपए कीमती 11 मोटरें बरामद की गई। थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने गुरुवार को बताया कि 28 जनवरी को ग्राम इकलेरा निवासी मेहताबसिंह (30)पुत्र रामसिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश आठ हजार रुपए कीमती पानी की मोटर चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया इसके पहले मोटर चोरी के आठ प्रकरण दर्ज किए गए।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमीर उर्फ समीर (24)पुत्र साबिरखां निवासी इकलेरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि ग्राम तलेनी निवासी लोकेन्द्र (28)पुत्र दयाराम धनगर के साथ मोटर चोरी की वारदात को अंजाम दिया साथ ही यासीन कबाड़ी और समीर पुत्र रईस निवासी विरजावाड़ी को बेची गई। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर एक लाख 25 हजार रुपए कीमती 11 चोरी की गई पानी की मोटरें बरामद की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई रामेश्वर मिश्रा, एएसआई रविप्रताप, प्रआर.श्याम, कमल, सतीष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top