
राजगढ़, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व केमरों की मदद से छह दिन पहले हाइवे स्थित प्रतिक्षालय के समीप से बुलेट सवार युवक से मोबाइल और नकदी लूटने के मामले में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपित फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बलेनो कार और चार कीमती बाइकें जब्त की, जिनकी कीमत 16 लाख रुपए है।
एसडीओपी अरविंदसिंह ने गुरुवार को लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 22 मार्च को टूरिस्ट विश्वं आहलाद (30) पुत्र सोमसी बीएस सुधाकर निवासी नागपुर ने बताया कि बुलेट बाइक से नागपुर से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान रात्रि 11 बजे ग्राम तलेनी जोड़ स्थित प्रतिक्षालय के समीप फे्रश होने के लिए रुका था तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे, जिन्होंने चाकू दिखाकर धमकाया और एक मोटोरोला मोबाइल व बैग में रखे ढ़ाई हजार रुपए छीन कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 309(4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर करण (25)पुत्र भारतसिंह भील निवासी गांधीनगर इंदौर, मनोज(28)पुत्र हरीनारायण यादव निवासी खुजनेर, अवधेश(23)पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी बोड़ा और गोपाल(25)पुत्र शिवनारायण दांगी निवासी ब्यावरा को गिरफ्तार किया जबकि आरोपित छोटू राजपूत और देवा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक बलेनो कार, दो बुलेट बाइक, एक केटीएम बाईक, एक अपाचे बाइक और एक काले रंग का बैग जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 16 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शकुन्तला बामनिया, एसआई विकास राठौर, एएसआई आनंदीलाल भिलाला, प्रआर.कमल, श्याम, सतीश, नवीन, आर.मिथुन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
