Madhya Pradesh

राजगढ़ः कुएं में मिला युवक का तैरता हुआ शव

युवक का तैरता हुआ शव,जांच शुरु

राजगढ़, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम धामंदा स्थित कुएं में मंगलवार सुबह 40 वर्षीय युवक का शव तैरता हुआ मिला जो बीते रोज से गायब था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम धामंदा निवासी धर्मेन्द्र (40) पुत्र शिवनारायण नागर का गांव के एक कुएं में तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक कर्ज से परेशान था जिसके चलते वह बीती शाम बिना बताए घर से निकला था,जिसका शव कुएं में तैरता हुआ मिला। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया,इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top