Madhya Pradesh

राजगढ़ः नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी के मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,4 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलकत्ता, दिल्ली, भोपाल, अहमदाबाद और ब्यावरा से दबिश देकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने रेल्वे विभाग में टीसी के पद पर व महिला बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख से अधिक की ठगी की थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को जेल भेजा और अन्य से पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 10 जनवरी को पंचशील काॅलोनी ब्यावरा निवासी रविंद्र पुत्र यशवंत शर्मा, अभिषेक साहू ने शिकायत दर्ज की, एक साल पहले बिजली विभाग के मीटर वाचक रामबाबू पुत्र विजयसिंह दांगी ने कहा कि उसकी पहचान यशवंत पुत्र नारायणप्रसाद चैरसिया से है, जो उंचे लोगों से पहुंच रखता है, जिन्होंने रेल्वे विभाग में टीसी और महिला बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रविन्द्र से दो लाख 83 हजार व अभिषेक से चार लाख रुपए लिए। इसी तरह माहनूर व धापूबाई भी ठगी का शिकार हुई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 409, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरन वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलकत्ता से प्रवीण, ब्यावरा से रामबाबू पुत्र विजयसिंह दांगी, भोपाल से पवन, अहमदाबाद से यशवंत पुत्र नारायणप्रसाद चैरसिया और दिल्ली से पंकज को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो आरोपितों को जेल भेजा और तीन से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top