Madhya Pradesh

राजगढ़ः गैस सिलेंडर से सूने घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान खाक

घर में लगी आग,गृहस्थी का सामान खाक

राजगढ़, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम चोतरा स्थित सूने घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई, आगजनि से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। पुलिस ने मंगलवार को मौका -मुआयना कर पड़ताल शुरु की।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात ग्राम चोतरा निवासी कालूराम वर्मा के सूने घर में गैस सिलंेडर लीक होने से आग लग गई, आग से गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिसमें करीब डेढ़ से दो लाख का नुकसान होना बताया गया है। सूचना पर पहुंचे दमकल स्टाफ ने घर से सिलेंडर को बाहर निकाला तब आग पर काबू किया गया। बताया गया कि परिवार के लोग खेत पर फसल निकालने के लिए गए हुए थे तभी आगजनि हो गई और नुकसान हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top