Madhya Pradesh

राजगढ़ः हाइवे पर गेहूं से भरे ट्रक में लगी आग, चालक मौके से फरार

गेहूं से भरे ट्रक में लगी आग,चालक मौके से फरार

राजगढ़,29 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम खानपुरा के समीप शनिवार अलसुबह गुना तरफ जा रहे गेहूं से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग से डीजल टैंक फट गया, जिससे ट्रक सहित उसमें रखा गेहूं जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे छह दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया गया। आगजनी को देखकर हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरस्त कर मामले में जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित खानपुरा जोड़ के समीप गुना तरफ जा रहे गेहूं से भरे ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से डीजल टैंक ब्लास्ट हो गया, जिससे आग और तेजी से बढ़ गई, आगजनी में ट्रक में भरा गेहूं जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया गया। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। आग की लपटों को देखकर ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top