राजगढ़, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के लेन मौहल्ला स्थित तिरपाल-बरसाती की दुकान में शाॅर्ट- सर्किट होने से आग लग गई। आग से दुकान में रखी तिरपाल-बरसाती सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिससे पांच से छह लाख का नुकसान होना बताया गया है। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को मौका-मुआयना कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात लेन मौहल्ला स्थित तिरपाल की दुकान में आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर मौहल्ले वालों ने दमकल वाहन सहित पुलिस को सूचना दी। दुकान संचालक शेख मौहम्मद पुत्र शेख अहमद निवासी रामकुंड नरसिंहगढ़ ने बताया कि दुकान में शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लगी, दुकान में रखी तिरपाल-बरसाती सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया जिसमें पांच से छह लाख का नुकसान हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक