राजगढ़,23 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर झगड़ा-नातरा प्रथा के तहत 11 लाख की मांग को लेकर गांव में नुकसान कर रहे बाप-बेटों को ग्राम डोरियाखेड़ी जोड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा।
थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने शनिवार को बताया कि ग्राम डोरियाखेड़ी निवासी महिला ने शिकायत दर्ज की उसके पति, जेठ और ससुर नातरा-झगड़ा प्रथा के तहत उसके परिजनों से 11 लाख रुपए की मांग कर रहे है। नही देने पर वह लोग गांव में नुकसान कर रहे है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 308(5), 85, 324, 326, 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम ग्राम डोरियाखेड़ी जोड़ के समीप से दबिश देकर बाइक सवार देवीलाल पुत्र प्रभूलाल तंवर, उसके बेटे राधेश्याम और हेमराज तंवर निवासी अचलपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया, एएसआई रामगोपाल यादव, आर.वीरेन्द्र, मनीष, विनोद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक