Madhya Pradesh

राजगढ़ः झगड़ा की मांग को लेकर आगजनी करने वाले बाप-बेटा गिरफ्तार

आगजनी करने वाले बाप-बेटा गिरफ्तार

राजगढ़, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर झगड़ा की मांग को लेकर गांव में आग लगाकर नुकसान करने वाले बाप- बेटा को राजगढ़ के केन्द्रीय विधालय के सामने से दबिश देकर गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी एससी.यादव ने रविवार को बताया कि ग्राम बांकपुरा निवासी संतोषबाई पुत्री बापूलाल तंवर ने शिकायत दर्ज की, ससुर मांगीलाल पुत्र रतनलाल तंवर और पति मुकेश पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी सेमलीखुर्द थाना मनोहरथाना राजस्थान झगड़ा की मांग को लेकर उसके परिजनों से सात लाख की मांग कर रहे है, रुपए नही देने पर उन्होंने गांव में मक्का की कड़प में आग लगा नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ धारा 308(5), 324, 326 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ केन्द्रीय विधालय के सामने से दबिश देकर आरोपित बाप मांगीलाल और बेटा मुकेश तंवर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एससी.यादव, एसआई अरुण जाट, एएसआई कैलाश यादव, प्रआर.गोपाल माली, मुकेश, आर.गौतम मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top