Madhya Pradesh

राजगढ़ः काला जादू करने की आशंका पर की थी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

आशंका पर की थी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

राजगढ़, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने 15 दिन पहले बुजुर्ग व्यक्ति के अंधेकत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अंधविश्वाश और काला जादू करने की आशंका पर वृद्व को नुकीली लकड़ी से गले पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि 2 मार्च को ग्राम पड़ल्याबना में रोड़ के किनारे लक्ष्मणसिंह (70)पुत्र नंदराम वर्मा मृतअवस्था में मिला था, जिसके गले पर गहरा जख्म था।

पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में हत्या का मामला मानते हुए पड़ताल शुरु की थी, जिसमें अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धनराज (23)पुत्र रामसिंह सूर्यवंशी निवासी पाड़ल्याबना को हिरासत में लिया, पूछताछ पर आरोपित ने लक्ष्मणसिंह वर्मा पर अंधविश्वाश और काला जादू करने का आरोप लगाया, जिससे उसे और उसके परिवार वालों को नुकसान पहुंचने की आशंका थी। इसी कारण उसने बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की। आरोपित धनराज ने बताया कि घटनादिनांक को खेत पर था तभी लक्ष्मणसिंह ने अपशब्द कहकर टोका था। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान, एसआई राजेन्द्र गुर्जर, अभयसिंह, जगदीश गोयल, एएसआई मनोहर साहू, प्रआर.केशवसिंह, दीपक यादव, हृदेश, आर.धर्मेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top