
राजगढ़, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में गुना रोड़ स्थित होटल के समीप मंगलवार की रात 81 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात गुना रोड़ स्थित होटल के सामने बुजुर्ग व्यक्ति मृतअवस्था में मिला, जिसकी पहचान 81 वर्षीय सोरामसिंह पुत्र गोरीलाल राव निवासी नायपुरिया थाना कालीपीठ के रुप में हुई। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से शव को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया। बताया गया है कि व्यक्ति देर रात शादी समारोह से लौट रहा था तभी संभवतःचक्कर आने से वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
