
राजगढ़, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ोनिया में शुक्रवार की रात मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान 70 वर्षीय व्यक्ति कुएं में गिर गया, जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम पड़ोनिया निवासी बापूलाल(70) पुत्र कालूराम दांगी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति मवेशियों को कुएं पर पानी पिला रहा था तभी मवेशी आपस में भिड़ गए और धक्का लगने से व्यक्ति कुएं में जा गिरा, जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
