
राजगढ़, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रुगनाथपुरा में बुधवार दोपहर कुएं में डूबने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जो जंगल में बकरी चराने गया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार किया, पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम रुगनाथपुरा निवासी बजेसिंह(70)पुत्र मानसिंह तंवर दोपहर के समय जंगल में बकरी चराने गया था तभी पानी के लिए कुएं पर पहुंचा और पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया, तलाशने पर बुजुर्ग का शव कुएं में तैरता मिला, मृतक का बेटा रामस्वरुप पिकअप वाहन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी,हालांकि परिजनों ने इससे इंकार कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
