राजगढ़,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणघाटा में रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम नारायणघाटा निवासी 65 वर्षीय रतनसिंह उर्फ रतनलाल सौंधिया आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति खेत से घर लौट रहा था तभी मौसम में अचानक बदलाव आया और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक