Madhya Pradesh

राजगढ़ः बस-कार की टक्कर में एक की मौत, आठ घायल

एक की मौत आठ घायल

राजगढ़, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । तलेन थाना क्षेत्र में ग्राम टिकरिया जोड़ के समीप गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बस और अर्टिगा कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में 25 वर्षीय कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार सवार उसकी बहन को गंभीर चोटें लगी, जिसे शुजालपुर रेफर किया गया उधर बस में सवार छह से सात लोगों को भी चोटें लगी है, जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार पचोर-आष्टा रोड़ स्थित ग्राम टिकरिया जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार विजय बस ने अर्टिगा कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक अंकित(25)पुत्र प्रमोद सोनी निवासी पचोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी बहन गुनगुन उर्फ अंशिका सोनी (19) साल को गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शुजालपुर रेफर किया गया। उधर बस में सवार छह से सात लोग चोटिल हो गए, जिनमें देवीसिंह (45)पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी पाटनखुर्द, उसकी पत्नी सुशीलाबाई (40) साल, अरुण पुत्र रोड़जी वर्मा निवासी पाटनखुर्द सहित अन्य लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार से युवक के शव को बाहर निकालरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि दोनों भाई-बहन कार में सवार होकर पचोर से शुजालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे तभी ग्राम टिकरिया के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top