
राजगढ़, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा में बुधवार सुबह मधुमिलन फैक्ट्री के समीप सड़क किनारे 36 वर्षीय युवक मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार मुल्तानपुरा में मधुमिलन फैक्ट्री के समीप सड़क किनारे 36 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब के नशे में लग रहा है। युवक कौन है, कहां का निवासी है और उसकी मौत कैसे हुई, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर शिनाख्त शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
