
राजगढ़, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । लीमाचैहान थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भ्याना-कड़लावदा रोड़ स्थित साबरस्या गांव की पुलिया के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर के पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में साठ पेटी कुल 555 लीटर अवैध शराब मिली, जिसकी कीमत दो लाख 74 हजार 200 रुपए बताई गई है वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
थानाप्रभारी अनिल राहोरिया ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम भ्याना-कड़लावदा रोड़ स्थित साबरस्या पुलिया के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर के पिकअप वाहन को पकड़ा, वाहन से साठ पेटी कुल 555 लीटर अवैध शराब मिली। पुलिस ने मौके से वाहन चालक कमलकिशोर(44) पुत्र भागीरथ यादव निवासी खुजनेर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पांच लाख रुपए कीमती बिना नंबर का पिकअप वाहन, दो लाख 74 हजार 200 रुपए कीमती अवैध शराब जब्त की।
पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि पिकअप वाहन गुलखेड़ी के बबलू सांसी का है और शराब खुजनेर के ठेकेदार विशाल से लेकर जा रहा हूं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, प्रआर.जितेन्द्र भिलाला, दिवाकर वर्मा, आर.रवि मीना, बालचंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
