Madhya Pradesh

राजगढ़ःरेल पटरी के समीप मिला युवक का शव, जांच शुरु 

राजगढ़,12 नवंबर (Udaipur Kiran) । रुठियाई- मक्सी ट्रेन रुट पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बिलोदासड़क के समीप 32 वर्षीय युवक मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बिलोदासड़क में रेल पटरी के समीप सजनकुमार (32)पुत्र किरीट भाई रजक निवासी अंबिकानगर गुजरात मृतअवस्था में मिला। गांव वालों ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक ग्वालियर से गुजरात जा रही रेल में बैठकर जा रहा था और अचानक गिर गया जिसकी मौत हो गई। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top