राजगढ़,6 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पीछे स्थित मौहल्ले में शुक्रवार सुबह कमरे में पंखे के कुंदा से 23 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन के पीछे स्थित मौहल्ले में रहने वाले 23 वर्षीय गोलू पुत्र दीपक अहिरवार ने पंखा के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक विवाहित था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह घर में अकेला रहता था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक