राजगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरा में रविवार सुबह इमली के पेड़ के नीचे गले में दुपट्टे का फंदा लगा युवक का शव मिला, जो दो दिन पहले खेत में पानी फेरने का बोलकर घर से निकला था, परिजनों ने मामले में नातरा-झगड़ा को लेकर चल रहे विवाद पर गांव के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम प्रेमपुरा में हरचंद के खेत के समीप लगे इमली के पेड़ के नीचे गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ बीरम (24) पुत्र मानसिंह तंवर का शव मिला, जो दो दिन पहले खेत में पानी फेरने का बोलकर निकला था, मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर एक दिन पहले गुमशुदगी दर्ज की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों का कहना है कि एक साल पहले बीरम ने गांव के लड़के की पत्नी को रख लिया था, जिसको लेकर वह नातरा की मांग कर रहे थे, पंचायत के फैसले पर रुपए देने की बात हुई थी, जिसमें राशि नही देने पर उन्होंने युवक की हत्या कर दी। युवक की मौत किन हालातों में हुई है, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। थानाप्रभारी एससी यादव का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक