राजगढ़,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय राजगढ़ स्थित ट्रामा सेंटर परिसर में सूनसान इलाके में शुक्रवार देर शाम नवजात शिशु (बच्ची) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर परिसर में सूनसान इलाके में छह से सात माह का नवजात शिशु(बच्ची) मृृत अवस्था में मिली। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया। नवजात की मौत किन हालातों में हुई, यह कृत्य किसके द्वारा किया गया, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक / नेहा पांडे