Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारकर कंटेनर पलटा, चालक की मौके पर मौत

राजगढ़, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम बापची जोड़ के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, उसके बाद अनियंत्रित कंटेनर पलट गया, हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रेक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम बापची जोड़ के समीप तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एनएल01 एबी 5766 ने ट्रेक्टर-ट्राॅली को पीछे से टक्कर मार दी, इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में कंटेनर चालक रविन्दर(33)पुत्र पूरनलाल ढ़ीमर निवासी ग्राम उझानी जिला बंदायू उप्र. की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर चालक रामकरण सौंधिया निवासी बापची को गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top