Madhya Pradesh

राजगढ़ःकांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ रैली,सभा में आॅपरेशन सिंदूर पर बोले

बचाओ रैली,सभा में आॅपरेशन सिंदूर पर बोले

राजगढ़, 7 मई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय राजगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली निकाली, जो गांधी चैक से शुरु होकर बिरसा मुंडा चैराहा पर पहुंची, जहां संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया गया, मंच से कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे, केन्द्र सरकार की विदेश नीति पर तीखे हमले किए।

बिरसा मुंडा पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने कहा पहलगांव में निहत्थे नागरिकों पर हुआ हमला मोदी सरकार की बिफल विदेश नीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब जरुर दिया है लेकिन साहस राहुल गांधी के बयान के बाद दिखाई दिया, उन्होंने सरकार को पहले समर्थन दिया, सेना के साथ खड़े हुए, इसी साहस के चलते सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया। उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी तब उन्होंने पाकिस्तान को करारा जबाव दिया था, प्रधानमंत्री मोदी भी वैसी ही हिम्मत दिखाएं। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर, हेमराज कल्पोनी, रामचंद्र दांगी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top