Madhya Pradesh

राजगढ़ः कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय के बाहर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला किया दहन

मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला किया दहन

राजगढ़, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सुठालिया में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता को भिखारी कहे जाने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने मंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय राजगढ़ के बाहर मंत्री प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस मौके पर पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेता प्रदेश को मंदिर और जनता को भगवान का दर्जा देते हैं और बाद में मंत्री, विधायक बनने पर जनता को भिखारी कह रहे हैं। पूर्व विधायक तंवर ने मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफेे की मांग की है साथ ही जनता का अपमान करने के लिए मंत्री को सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की बात कही। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर मंत्री माफी नहीं मांगते है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रेमसिंह परिहार, विजयपाल भाटी, सुरेन्द्र यादव, राशिद जमील सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top