
राजगढ़, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कश्मीर को बिगाड़ने की हिम्मत की है, इन दुश्मनों को आखिरी सांस तक नही छोड़ेगें घर में घुसकर मारेंगे, जो जैसा करता है वैसा ही भोगेगा। सरकार अच्छे के साथ अच्छा और बुरे के साथ बुरा करना जानती है। भारत की नीति किसी के साथ बुरा करने की नही है। इन कायर लोगों ने धर्म पूछकर निहत्थों पर गोलियां दागी है, हमारी सेना ऐसे कायरों के चिथड़े-चिथड़े कर देगी, सेना ने हमेशा ही भारत का मना बढ़ाया है।
यह बात मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव ने सोमवार को सारंगपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मंच पर सांसद रोडमल नागर और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया और उन्हें त्रिशूल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की साथ ही 12 करोड़ 10 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने पहले कपिलेश्व महादेव का अभिषेक किया साथ ही कपिलेश्वर घाट पर श्रमदान कर गौशाला में गौपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में राजगढ़ जिले में सबसे से अधिक पलायन होता था, लेकिन इस दौरान उन्होंने राजगढ़ की धरती से कभी नाता नही तोड़ा, कांग्रेस के कार्यकाल में गेहूं 600 रुपये प्रति क्विंटल था, हमने 20 साल में प्रति क्विंटल 2000 रुपये से अधिक बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए 40 रुपये प्रति गाय अनुदान दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि पंचायत, जिलापंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका में गौलाशाएं खोली जाती है तो उन सबको अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंदी की जाएगी, जिसमें शराब की दुकानें बंद होगी और दूध की दुकानें खोली जाएंगी। किसान, गरीब, युवा और बहनों की आमदानी बढ़ाई जाएगी, अगर कोई 200 गाय पालता है तो 50 दुधारु गाय सरकार की ओर से दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि फूड उधोग लगाने वालों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा, जिसमें सरकार की ओर से जमीन, बिजली, रजिस्ट्री और लोन में मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्करा रहे है उसी तरह यमुना के किनारे पर भगवान श्रीकृष्ण और उज्जैन में महाकाल मुस्कराएंगें। उन्होंने कहा कि किसान सोलर पंप लगाता है तो 5 लाख रुपए कीमत का सोलरपंप 50 हजार रुपए जमा करने पर मिलेगा, ढ़ाई लाख का सोलरपंप 10 प्रतिशत राशि भरने पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक भागीरथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजगढ़ जिले की काया ही पलट दी है,उन्होंने जहां मांगा वही डेम बनवा दिए है,अब राजगढ़ का किसान खुशहाल हो रहा है। इस मौके पर सीएम ने दिव्यांगजनों को साइकिलों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, विधायक अमरसिंह यादव, मोहन शर्मा, हजारीलाल दांगी, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
