
राजगढ़, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । विकास के इस क्रम को बढ़ाने का संकल्प लेते हैं और विकास का कारवां लगातार बढ़ता रहेगा। किसानों की जिंदगी में खुशहाली करेंगे यह हमारे मन का भाव है। हमारी संस्कृति जियो और जीने देने की है, इस पर हम कायम रहेंगे। यह बात मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव ने रविवार को राजगढ़ के ग्राउंड पर जनसभा का संबोधित करते हुए कही।
सीएम डाॅ मोहन यादव ने जनसभा से पहले राजगढ़ में 40 करोड़ की लागत से निर्मित 200 बिस्तर वाले नवीन अस्पताल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के शुरु होने से जिलेवासियों को बेहतर सुबिधाएं मिलेंगी और अब मरीजों को भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों की तरफ नही भागना पड़ेगा। सीएम ने मंच से रिमोड के माध्यम से मरीजों के साथ उनके परिजनों का ध्यान रखते हुए अस्पताल परिसर में 2.24 करोड़ से बनने वाले रेनबसेरा, विधि महाविधालय, हाइस्कूल का भूमिपूजन किया।
सीएम ने कहा कि खेतों पर बिजली के कनेक्शन है, हमारी सरकार तीन साल के अंदर सबको सोलरपंप देकर बिजली मुफ्त करने वाली है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश के माध्यम से लगभग 500 करोड़ की फैक्ट्रियां जिले में लगने वाली है, जिससे राजगढ़ के लोग काम के बास्ते बाहर जाने को मजबूर थे उस पर लगाम लग सकेगी। सीएम ने शहर में पहुंचने से पूर्व वीर शहीदों की स्मृति में बने शौर्य स्मारक का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति जिओ और जीने देने वाली है, शिक्षा विभाग में 19 हजार 362 नियुक्तियां करने वाले है, पुलिस विभाग में 6 हजार 500 जवान हमने नियुक्त किए है और 8 हजार 500 की नई भर्तियां निकलने वाली है। एक साल में एक लाख नौकरियां देने वाले है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गेहूं, धान के साथ दूध पर भी पांच रुपए का बोनस देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि चार श्रेणी गरीब, महिला, किसान और युवाओं का भला हो जाए तो सबका भला हो जाएगा।
सीएम ने राजगढ़ जिले के पंसदीदा व्यंजन दाल-बाटी-बाफला की जिक्र करते हुए काफी प्रशंसा की साथ ही जिलेवासियों के बारे में कहा कि राजगढ़ के नाराजगढ़ कब हो जाए पता ही नही चलता वहीं कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल हालात में भी राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ कार्य करते है। सीएम ने मउगंज में शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही। मुख्यमंत्री यादव ने राज्य परिवहन निगम की बस शुरुआत करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ताला लगाने का काम करती है, हम उन्हें खुलवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि चुनाव के बाद योजनाएं बंद कर देंगे लेकिन कोई योजना बंद नही होगी, बहन और बेटियों के और भी पैसे बढ़ाए जाएंगे। सभा के अंत में सीएम ने आमजन के साथ विकास के इस क्रम को बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सांसद रोड़मल नागर ने मुख्यमंत्री से नवीन अस्पताल के भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की बात कही। इस मौके पर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, गौतम टेटवाल, विधायक अमरसिंह यादव, मोहन शर्मा, हजारीलाल दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव, कुंवरकोठार, रघुनंदन शर्मा, हरीचरण तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
