राजगढ़, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हमारे विद्यालय अच्छे हो, शिक्षा व्यवस्था में विसंगति न रहे इसके लिए सतत प्रयासरत है साथ ही बच्चों को सुव्यवस्थित वातावरण में अच्छी शिक्षा मिले यह हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बात राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने गुरुवार को ब्यावरा में 43 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सीएम राईस स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे इस भवन में 2100 छात्र-छात्राओं के बैठने की क्षमता है साथ ही विद्यालय सर्वसुविधा युक्त होगा जिसमें विधार्थियों के आने-जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में विसंगति न रहे और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सतत प्रयासरत है।
पंवार ने कहा कि हमारे बच्चे हिन्दुस्तान की धड़कन है, हमारी बेटियां किसी से कम नही, अंतरिक्ष में हमारी बेटियों ने परचम लहराया है। उन्होंने बच्चों को स्वामी विवेकानंद, पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन से रुबरु कराया। श्री पंवार ने इसके अलावा अमृत 2.0 के तहत 67 लाख रुपए की लागत के वाटरबाॅडी सौंदर्यीकरण का भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरके.मंडल मौजूद रहे। कार्यपालन यंत्री पीआईयू जायसवाल ने भवन की लागत व होने वाले कार्य और समय सीमा की जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक