राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रोज्या में शनिवार सुबह पुराने विवाद को लेकर एक परिवार के चार सदस्यों ने महिला के साथ गाली-गलौंज करते हुए लाठी व फावड़ा से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम रोज्या निवासी 55 वर्षीय कृष्णाबाई पत्नी गोपाल शर्मा ने बताया कि सुबह गांव में दूध लेने जा रही थी तभी पुराने विवाद को लेकर गांव का भंवरलाल पुत्र रामबगस दांगी,उसकी पत्नी बादाम बाई, राजेश पुत्र भंवरलाल दांगी, उसकी पत्नी सोरमबाई गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लाठी व फावड़ा से मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर