राजगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में शुक्रवार सुबह शामिलात कुएं से पानी लेने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी मुंशीलाल (50) पुत्र भागीरथ राठौर ने बताया कि शामिलात कुएं से पानी लेने की बात को लेकर हुए विवाद पर गांव के सुमेरसिंह, रामचरण, शिवप्रसाद व ज्योतिसिंह राठौर ने रास्ता रोका और गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 351, 324 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं सुमेरसिंह (28) पुत्र रामचरण राठौर ने बताया कि इसी बात को लेकर प्रकाश गुर्जर, विष्णू गुर्जर, मंशीलाल राठौर और अशोक राठौर निवासी गनियारी ने गालियां देते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 351, 115(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक