Madhya Pradesh

राजगढ़ः पूजा करने की बात पर बहू के ससुराल व मायका पक्ष में चले लाठी-डंडे, 15 पर केस दर्ज

राजगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया रोड़ पर पूजन को लेकर बहू से सास-ससुर का मुंहवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर बहू का ससुराल और मायका पक्ष आपस में भिड़ गए, जिन्होंने एक-दूसरे के साथ लाठी-डंडों व हाथ-मुक्कों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार भरत (22) पुत्र अर्जुनसिंह जाटव निवासी लक्ष्मीनगर शाजापुर ने बताया कि भाई दौज पर बाबा की पूजा करने की बात को लेकर उसकी बहन नेहा से ब्यावरा निवासी सास-ससुर ने विवाद किया, मामले में समझाइश देने के लिए परिजनों के साथ उनके घर पहुंचे तो भगवानसिंह पुत्र सुरेशसिंह जाटव, ससुर कैलाश पुत्र उंकारलाल जाटव, सास मोतियाबाई पत्नी कैलाश, शांतिबाई पत्नी फूलसिंह, दयाराम पुत्र मूलचंद निवासी नारियाबे और फूलसिंह जाटव निवासी मोया गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर लाठी-डंडों व हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिसमें भरत और उसकी मौसी किरण को चोटें लगी।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं कैलाश (60)पुत्र उंकारलाल जाटव ने बताया कि बहू नेहा से पूजा करने की बात को लेकर हुए मुंहवाद पर उसके मायके पक्ष के कमलेश पुत्र अर्जुनसिंह जाटव, उसका भाई भरत, मां इंदिरा, जगदीश पुत्र रामलाल जाटव, दीपक पुत्र बिरजू, इमना पत्नी बिरजू जाटव, किरण पत्नी जगदीश जाटव और नेहा पत्नी विजय जाटव घर पहुंचे और गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर डंडो व हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिसमें परिवार के लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 333, 115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top